श्री मद भागवत कथा का तिंधारी में शांतिपूर्वक हवन पूजन कन्याभोज वभंडारा सम्पन्न हुआ
ग्राम तिंधारी में विगत दिनों दिनांक 10 फरवरी से चल रही भागवत कथा यजमान श्री श्रीपत लोधी के द्वारा ग्राम तिंधारी के प्रसिद्ध स्थान पुखरिया बाली माता मंदिर परिसर में चल रही थी जिसमे कथा प्रबक्ता पंडित श्री दीपक कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा कथा का रसपान कराया गया जिसका आज समापन हवन शांति पूर्ण आहुति व भंडारे के साथ समापन हो गया है कथा में गांव के ग्रामीण विगत दिनों से धर्म शास्त्र का रसपान आनद पूर्वक लिया गया एवं आज गांव के ग्रामीण व कन्याभोज के साथ भंडारा शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ !