
बुंदेली गौरव न्यास का भव्य बुंदेली दमोह महोत्सव का
ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
दमोह - बुंदेली गौरव न्यास द्वारा 16 फरवरी से आयोजित होने वाले बुंदेली दमोह महोत्सव का शुभारंभ श्रीं गणेश पूजन के साथ हो गया। बुंदेली गौरव न्यास सचिव प्रभास सेठ ने बताया कि बुंदेली गौरव न्यास द्वारा निरंतर 2012 से बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है आज 16 फरवरी 2024 से महोत्सव का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम सभी न्यास सदस्यों ने पंडित चंद्रकांत पौराणिक जी के सानिध्य में विधि विधान के साथ श्री गणेश पूजन एवं वंदना के साथ श्री गणेश से महोत्सव के सफल आयोजन की प्रार्थना की, महोत्सव की आजीवन संरक्षक डॉक्टर सुधा मलैया ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। शुभारंभ महोत्सव की शुभारंभ कार्यक्रम में महोत्सव की आजीवन संरक्षक डॉक्टर सुधा मलैया, अध्यक्ष अंबालाल पटेल, सचिव प्रभास सेठ, सिद्धार्थ मलैया, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, महोत्सव प्रभारी मोहित संगतानी, कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक, रवि गोस्वामी, संतोष रोहित, नीलेश सिंघई, अक्षत गोस्वामी श्रषभ जैन, राजू नामदेव सहित मेला समिति के अनेक लोगों की उपस्थिति रही