logo

कोरोना से बच्चे की मौत

कन्नौज। उमर्दा में सात साल के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई। बीमारी के कारण परिजन उसे लखनऊ के एक हास्पिटल दवा लेने गए थे।

लखनऊ में डाक्टर ने इलाज से पहले कोरोना की जांच करवाई जो कि पाजिटिव आई। इलाज कराने के बाद बालक अपने घर वापस आ रहा था कि रास्ते में अचानक तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। बालक उमर्दा के सुरसी गांव का रहने वाला था।


251
24795 views