logo

बिहार क्रिकेट की दुबारा घरेलू क्रिकेट में वापसी पर एक नजर।

बिहार राज्य विभाजन के बाद नए राज्य झारखंड का गठन होना और बिहार क्रिकेट संघ के मान्यता को रद्द करके नए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ को मान्यता प्रदान करने से सबसे ज्यादा नुकसान बिहार के क्रिकेट व क्रिकेटरों को झेलना पड़ा है।लंबी कानूनी लड़ाई,आपसी वर्चस्व की लड़ाई व क्रिकेट -क्रिकेटरों का भारी नुकसान के बाद अंततः बिहार क्रिकेट संघ को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2018 के जनवरी माह में बीसीसीआई के पूर्ण सदस्य के रूप में मान्यता प्रदान की गई थी।18 वर्षों के बाद 2018-19 सत्र में बिहार टीम की घरेलू क्रिकेट में वापसी हुई।

54
9742 views