logo

*थाना औराई व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता* *अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 03 शातिर गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे* *बरामदशुदा गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की अनुमानित कीमत 01 करोड़ 10 लाख रुपये*

भदोही। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं।उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी औराई सच्चितानंद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान माधोसिंह रेलवे क्रॉसिंग के पास से अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 03 शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से 12 पहिया ट्रक व बोलेरो वाहन में 19 बोरियों कुल-04 कुंतल 01 किलो 145 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 01 करोड़ 10 लाख रुपये है। पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने का नाजायज गिरोह है। गैंग का लीडर ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना है। हम लोग उड़ीसा के जंगलों से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर ट्रक से चोरी छिपे गैंग लीडर द्वारा बताए गए स्थानों प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं।पुलिस अधीक्षक
डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन द्वारा गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक औराई श्री सच्चिदानंद पाण्डेय, निरीक्षक अपराध औराई, संजय कुमार यादव सहित स्वाट टीम मौजूद रहे।

5
1935 views