logo

सात साल बाद परिवार सहित गांव लौटा दहशतजदा फौजी

खेकड़ा (बागपत)। बागपत पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते जनता में कानून-व्यवस्था एवं बागपत पुलिस पर विश्वास में वृद्धि हुई है। शातिर अपराधी प्रवीण निवासी गंगनौली की गिरफ्तारी के बाद भयमुक्त होकर प्रवेश फौजी निवासी गंगनौली थाना दोघट सात साल बाद अपने परिवार सहित गांव वापस आया है तथा अपने मकान व खेती की जमीन पर कब्जा लिया है।
             
उल्लेखनीय है कि सात वर्ष पहले प्रवेश फौजी के परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। उसी से भयभीत होकर प्रवेश फौजी ने गांव से परिवार के साथ पलायन किया था।


144
20518 views