logo

पट्टा धारक के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है।

खबर - तहसील पूरनपुर के ग्राम पंचायत टांडा की है जहां तालाब का पट्टा मछली पालन के लिए दिया जाता है । लेकिन प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर मछली पालन की जगह पर हो रही है।कृषि यह सूचना ग्राम पंचायत टांडा के ग्राम लुकटियाई मझरा टांडा की है। जहां मुकेश कुमार पुत्र श्रीकृष्ण ने मछली पालन के लिए तालाब का पट्टा हुआ था। लेकिन मछली पालन की जगह पर । गेहूं की फसल खड़ी हुई है। जिससे पशुओं को चराने व नहलाने के लिए लोगों को हो रही समस्या। सूचना देने पर भी कोई भी अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे।जिससे पट्टा धारक कर रहा अपनी मनमानी लेकिन तालाब गाटा संख्या 1793 ख रक्वा 1.8700 हेक्टेयर का है ‌। जिसमें इस समय गेहूं की फसल खड़ी हुई है। लेकिन प्रशासन मौन और पट्टा धारक के खिलाफ नहीं हो रही कोई भी कानूनी कार्रवाई।

105
3412 views