logo

मोतिहारी जिले के पचपकड़ी गांव में हुई कोरोना वायरस की जांच, निगेटिव पाए गए लोग

मोतिहारी। पचपकड़ी गांव में बीते दिनों कर्नाटक के बेंगलुरु से आये हुए कुछ लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर गांव के मुखिया संतोष कुमार ने डाॅक्टर को बुलाकर उनकी जांच कराई। सभी लोग जांच में निगेटिव पाए गए ।

यह जानकर  ग्रामीणों में धैर्य बंधा। गांव के सभी लोग प्रधानमंत्री पीएम मोदी की अपील पर लाॅकडाउन का पूरा पालन कर रहे हैं तथा अपने बच्चों को भी घर से न निकलने की हिदायत दे रहे हैं। गांव के मुखिया संतोष कुमार ने सभी ग्रामीणों से संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने तथा एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते हुए उनकी हर संभव सहायता करने की अपील की है।


 राजन *



147
14726 views