logo

कोरोना से संक्रमित CID के इंस्पेक्टर की मौत

पटना| कोरोना काल में बहुत सारे कोरोना वॉरियर्स लोगों की सेवा में तैनात रहने के क्रम में संक्रमित हुए हैं। उनमें से ज्यादातर लोग ठीक होकर वापस अपनी ड्यूटी पर लौट गए तो कई लोगों ने अपनी जान गवां दी।  
 
दरअसल, सीआईडी में अभियोजन कोषांग प्रभारी के रूप में कार्यरत इंस्पेक्टर शैलेश गुप्ता की कोरोना के  संक्रमण से मौत हो गई, जिसके बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन में गम का माहौल है और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि  अर्पित की। 

पुलिस एसोसिएशन ने उन्हें सरकार द्वारा घोषित सारी सुविधा, कोरोना से मृत्यु पर घोषित धन राशि, उनके परिवार के सदस्य को सरकारी  नौकरी यथाशीघ्र देने की मांग की। गौरतलब है कि दिवंगत अधिकारी को रक्तचाप और मधुमेह की भी शिकायत थी। उनके साथ काम करने वाले अधिकारी बताते हैं कि इंस्पेक्टर शैलेश गुप्ता खुशमिजाज अधिकारी थे. उनके निधन पर पूरे बिहार एवं सहयोगियों, साथियों ने शोक जताया है।  साथ ही सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की है। 

237
30948 views