logo

*स्टेशन रोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक में ग्राहक के बैग से 2.21 लाख रुपए चोरी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश मे जुटी* (पत्रकार ओमप्रकाश मालवीय)


रतलाम -शहर के स्टेशन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में रुपए जमा कराने के लिए कतार में खड़े एक निजी कंपनी के कर्मचारी के बैग से 2 लाख 21 हजार रुपए से अधिक चोरी हो गए। उन्होंने स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई।
जानकारी के अनुसार वारदात सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी में एटीएम कैश लोडिंग व कैश पिकअप करने वाले उत्सव ओझा के साथ हुई। ओझा ने एवीएण फाइनेंस लिमिटेड के कार्यालय से 2 लाख 21 हजार 280 रुपए लेकर अपने बैग में रखे थे। वे रुपए जमा कराने के लिए एचडीएफसी बैंक की स्टेशन रोड शाखा पहुंचे। यहां रुपए जमा कराने वाले काउंटर पर ग्राहकों की कतार लगी थी। इससे उत्सव भी कतार में लग गए। ओझा से आगे चार-पांच ग्राहक खड़े थे।उत्सव अपना नंबर आने के इंतजार करने लहे। इसी दौरान वे बैंक के गार्ड से बातें करने लगे। अपना नंबर आने पर उन्होंने रुपए निकालने के लिए बैग में हाथ डाला तो रुपए नहीं मिले, आईडी कार्ड भी नहीं मिला। ओझा ने गार्ड को बताया और बैग को पुनः खंगाला लेकिन कुछ नहीं मिला।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
उत्सव ओझा ने स्टेशन रोड थाने पहुंच कर मामले की जानकारी दी। ओझा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 379 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए हैं और अन्य लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

3
2315 views