
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है
*जगदीश परमार की खास खबर मध्य प्रदेश भोपाल से*
*****************************
*मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज 21 फरवरी के कार्यक्रम*
*******************************
*मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज छिंदवाड़ा और बालाघाट के दौरे पर रहेंगे।*
प्रातः 10 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से बालाघाट के लिए रवाना होंगे।
*11:40 बजे बालाघाट में रोड शो और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण /भूमिपूजन, हितलाभ वितरण और औद्योगिकी एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के कार्यक्रम में होगे शामिल।*
- *कार्यक्रम में मेसर्स हिन्दुस्तान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, ग्राम गुडरूघाट तह-खैरलांजी, जिला बालाघाट के 450 करोड रुपये की लागत के एथेनोल प्लांट का भूमिपूजन करेंगे।*
- *मेसर्स हिन्दुस्तान टेप्स प्रा. लि, ग्राम मिरगपुर तह-खैरलांजी, जिला बालाघाट में 135 करोड़ रुपये की लागत से इंसुलेशन इलेक्ट्रिक टेप निर्माण इकाई का भूमिपूजन करेंगे।*
दोप 2:05 बजे बालाघाट से इमलीखेड़ा, छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे।
*3 बजे इमलीखेड़ा, छिंदवाड़ा में एयरस्ट्रीप से चंदनगांव होते हुए ई.एल. सी चौक तक रोड शो करेंगे*
*शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, श्री अन्न (मिलेट्स) प्रोत्साहन सह कृषि मेले का शुभारंभ करेंगे।*
*हितलाभ वितरण और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण / भूमिपूजन और औद्योगिकी एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के कार्यक्रम में होंगे शामिल।*
- *कार्यक्रम में मेसर्स सिध्दायू लाईफ साईस प्रायवेट लिमिटेड, औद्योगिक विकास केंद्र बोरगांव जिला पोदुर्णा के प्लांट का लोकार्पण* (प्रस्तावित निवेश रू. 47 करोड)
- *मेसर्स आर. आर. बायोफ्यूल, औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ तह. एवं जिला छिंदवाडा के बायो डीज़ल प्लांट का भूमिपूजन करेंगे* (क्षमता 25 टन, प्रस्तावित निवेश 12 करोड)
शाम 5:55 बजे इमलीखेड़ा छिंदवाड़ा से भोपाल निवास आगमन
*शाम 7 बजे समत्व में प्रधानमंत्री के 29 फरवरी के कार्यक्रम की तैयारी बैठक* वीसी के माध्यम से करेंगे।
- तैयारी बैठक में कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी और जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे।