जवानों की शहादत पर दी श्रद्धांजलि
अलवर। जिले के कोटकासिम तहसील गांव मोधुपुर के बेटे हवलदार रोहतास यादव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल छत्तीसगढ़ बीजापुर की 85 बटालियन से वीरगति को प्राप्त हो गए।
अपनी मिट्टी की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि देने वाले राजस्थान के इस वीर बेटे की शहादत को लोगों ने नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सभी की आंखें नम हो गयी और हर कोई देश के वीर जवानो को सलाम कर रहा था।