स्वास्थ्य विभाग में 3 हजार 323 पदों पर भर्ती: 29 फरवरी को सिंगल क्लिक से मिलेंगे नियुक्ति-पत्र, यहां होगा मेडिकल जांच और दस्तावेजों का परीक्षण
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से स्वास्थ्य विभाग में 3 हजार 323 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. चयनित परीक्षार्थियों के मेडिकल जांच और दस्तावेजों के परीक्षण के लिए सरकारी अस्पतालों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. 22 फरवरी से 26 फरवरी तक लगने वाले शिविर में अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा साथ ही दस्तावेजों का परीक्षण होगा. 29 फरवरी को मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव सिंगल क्लिक से नियुक्ति-पत्र जारी करेंगे।12 फरवरी को घोषित परिणाम के तहत स्वास्थ्य विभाग में 3 हज़ार 323 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इनमें एएनएम के 2 हज़ार 576 पद, रेडियोग्राफर तृतीय श्रेणी के 104, प्रयोगशाला तकनीशियन के 228 और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 415 पद शामिल हैंं. स्वास्थ्य आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल और दस्तावेजों के परीक्षण के लिए जिला अस्पतालों में शिविर लगाए जाएंगे।शिविर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगाए जाएंगे. एएनएम उम्मीदवारों की मेडिकल जांच और दस्तावेजों का परीक्षण जिला चिकित्सालयों में 22 से 26 फरवरी तक होगा. फार्मासिस्ट ग्रेड-2 का जिला चिकित्सालयों में 23 से 25 फरवरी, रेडियोग्राफर उम्मीदवारों का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 24 फरवरी को और प्रयोगशाला तकनीशियन का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 25 फरवरी को मेडिकल जांच और दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा. 29 फरवरी को भोपाल में सभी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति-पत्र दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव सिंगल क्लिक से नियुक्ति-पत्र जारी करेंगे। भर्ती से जुडी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है. 24 और 25 फरवरी को चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण एवं सत्यापन का कार्य किया जाएगा. दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन भोपाल हाट अरेरा हिल्स में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.