logo

वृद्ध की खुदकुशी मामले में एफआईआर दर्ज, दो अभियुक्त नामजद

हरसिद्धि (पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत में रविवार को हुई वृद्ध नजीब अंसारी (65 वर्ष) की खुदकुशी मामले में  एफआईआर  दर्ज कर दो व्यक्तियों को नामजद किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, 'इस केस में यादवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दुदही गांव निवासी फारूक आजम ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि मृतक नजीब अंसारी उनके चाचा थे और नावल्द थे।'


तहरीर में कहा गया है कि, 'इनके पाट्टीदार आलिम अंसारी और अब्दुल मन्नान दोनों बाप बेटों ने नजीब अंसारी की घड़ारी की जमीन घर सहित सेवा सत्कार और परवरिश के नाम पर रजिस्ट्री करा ली। रजिस्ट्री की मुहर लगते ही दोनों बाप बेटों ने नजीब अंसारी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। रविवार की सुबह दोनों बाप बेटे आलिम अंसारी और अब्दुल मन्नान ने नजीब अंसारी को धकियाकर घर से बाहर निकाल दिया। वे एक स्वाभिमानी व्यक्ति थे ।


उनके स्वाभिमान को ठेस लगी और वे घर के पीछे बगीचे में जाकर पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि, 'फारूक आजम की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इसमें अनुसंधान जारी है । सोमवार को मृतक की अंत्येष्टि कर दी गयी।

146
16503 views