
वैशाली में लाॅकडाउन को भी खिलवाड़ समझ बैठे लोग, सड़कों पर बेखौफ आवागमन, कालाबाजारी
वैशाली। कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में किए गए लाॅकडाउन को भी वैशाली जिले के लोग खिलवाड़ समझ बैठे हैं। वे सड़कों पर बेखौफ होकर बेरोक-टोक घूम रहे हैं। बाजारों में घूमते हुए आम दिनों की तरह जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं और प्रशासन बेबस होकर मूकदर्शक बना हुआ है।
वैशाली जिले के देसरी प्रखंड के राशन सामग्री बेचने वाले दुकानदार इस लॉकडॉउन का भरपूर फायदा उठा खाद्य सामग्री की कालाबाजारी कर रहे है ।लोगो का कहना है कि यहां के राशन दुकान वाले रोजमर्रा की जरूरी सामग्री खरीदने पर मनमानी रकम वसूल रहे हैं। उदाहरण के लिए 25 किलो आटे की पैकिंग के 750 रुपये, एक लीटर सरसों के तेल के 120 रुपये, एक किग्रा. चने के 80 रुपये, एक किग्रा. चीनी के 80 रुपये, एक किग्रा मसूर की दाल के 65 रुपये आदि वसूले जा रहे हैं। जब ग्राहक महंगे दामों पर सामान लेने पर ऐतराज करता है तो वे दुकान बंद करने की धमकी देते हैं।
लोगों का कहना है कि जब पुलिस गश्त करती है तो दुकानदार दुकान बंद करके ंभाग जाते हैं। उसके बाद जैसे ही पुलिस आगे निकल जाती है, वे फिर से दुकान खोलकर मनमाने दामों पर सामान बेचने लग जाते हैं। उनका कहना है कि, जिला प्रशासन को चाहिए कि वह जरूरी सामग्री का मूल्य निर्धारित करके सभी दुकानों पर मूल्य तालिका लगवाने का निर्देश जारी करे, ताकि जनता दुकानदारों द्वारा की जा रही लूट-,खसोट से बच सके।