logo

14 वर्ष का बादल एक महीना 4 दिन से लापता, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

होशियारपुर: शिकायतकर्ता नूतन देवी पति यादव पता-स्थाई निवासी बिहार अभी होशियारपुर के पटियाला फार्म हाउस में मेरा बेटा काम करता था फार्म हाउस के मालिक दिलीप सिंह है वह भी बता रहे हैं कि मैं कहीं नहीं देखा फार्म हाउस का मालिक भी ढूँढने में बिल्कुल मदद नहीं कर रहा है और ना ही पैसे दे रहा है। नूतन देवी ने बताया मेरा बेटा बादल कुमार उम्र करीब 14 वर्ष जो 30 / 01 / 2024 को सुबह लगभग 7: 00 बजे पर घर से कही चला गया

माता नूतन देवी ने बादल बेटे के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद होशियारपुर से लापता हुए बादल के लापता होने के सम्बंध में थाना होशियारपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, बादल के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा बेटा कहाँ है, किस हालत में है।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस की मदद से बादल कुमार के लापता होने की लिखित शिकायत उनके माता हिरा के द्वारा की गई थी। कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 7973741816. नन्हे लाल ने बताया कि बेटे की खोजबीन की जा रही है, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है। होशियारपुर पुलिस उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

1
1096 views