logo

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

खुरई। शोभायात्रा संत रविदास मंदिर से प्रारंभ हो कर सागर नाका, अम्बेडकर तिरहा, परसा चौरह से होते हुए वापस मंदिर पर पहुंच समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर हिस्सा लिया, संत-गुरूओं ने रविदास की महिमा का गुणगान किया। शोभा यात्रा में बैंड पार्टी ने अलग-अलग धुनों के साथ बैंड बजाते हुए करबत दिखाए। इसके साथ संगत ने गुुरु रविदास जी के शब्द दीवे जगाओ सारे खुशियां मनाओ सारे, सच्ची प्रीत, प्राणी क्या तेरा, क्या मेरा, कह रविदास आस लग जिओ, बहुत जन्म बिछुरे थे माधो सहित अन्य का गुणगान किया, शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। यात्रा में बड़ी संखया में समिति पदाधिकारियों के साथ-साथ सर्वजन समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

3
1416 views