logo

दर्द शेयर कर मौत को लगाया गले: अलग-अलग वजह से परेशान थे शादीशुदा युवक और पड़ोसी किशोरी, एक ही पेड़ पर लगा ली फांसी

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक ही पेड़ पर एक 15 साल की छात्रा और गांव में रहने वाले युवक ने पेड़ पर फंदा डालकर जान दे दी. नाबालिग लड़की का किसी और के साथ अफेयर था. युवक ने किसी और कारण से पड़ोसी लड़की का दर्द बांटकर मौत को गले लगा लिया. 9वीं पढ़ने वाली छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा- हम दोनों हैं भाई बहन की तरह हैं. दोनों ही अलग-अलग मामलों में परेशान थे.

जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर बलवाड़ा थाना इलाके का यह मामला है. तीन टेकरी के पास मैदान में सागौन के वृक्ष पर 15 साल की लड़की और 20 साल के युवक ने एक ही पेड़ पर एक ही रस्सी से फंदा डालकर जान दे दी. दोनों बलवाड़ा के ही रहने वाले हैं. पेड़ पर नाबालिग लड़की और युवक के एक साथ फंदे पर लटककर जान देने के मामले की सूचना जैसे ही मिली इलाके में सनसनी फैल गई.

4
648 views