भाजपा मण्डल छाता के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कसी।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतने के लिए सही समय से तैयारियों में जुट गयी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला मथुरा के मण्डल छाता में लगातार बैठकों का दौर जारी है, जिसमें समस्त पदाधिकारी अपने अपने दायित्वों को लेकर धरातल पर उतर कर घर घर जाकर जनता के बीच भाजपा सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।
भाजपा मण्डल छाता ने लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत पुराना जीटी रोड छाता स्थित डाक बंगला पर बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य अतिथि श्री नरेश चौधरी भाजपा जिला सोशियल मीडिया संयोजक रहे अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा जी के द्वारा एवं संचालन मण्डल महामन्त्री सूरजपाल यदुवँशी के द्वारा किया गया।
बैठक में जिला सोशियल मीडिया सह संयोजक कुंजबिहारी पाण्डेय, विधानसभा विस्तारक मुकेश ठाकुर एवं मण्डल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।