श्री थानेश्वर महादेव की नगरी मनोहर थाना में 28 मार्च को महाशिवमहापुराण कथा और 8 मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि का महोत्सव का भव्य आयोजन -
थानेश्वर भक्त मण्डल द्वारा आयोजित दिनांक 28/02/2024 को शिवमहापुराण की भव्य कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भक्त मण्डल द्वारा जोर शोर से 8 मार्च को महाशिवरात्रि की तैयारियां भी हो रही है जिसमे कथा महा शिवपुराण मनीषी हिम गौरव श्री शशांक कृष्ण कौशल जी (हिमाचल प्रदेश ) वालो के मुखारविंद से किया जायेगा | कथा का समय दोपहर 1 :00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा | स्थान थानेश्वर महादेव मंदिर प्रांगन मनोहर थाना |संवाददाता -गोवन्द विश्वकर्मा मनोहर थाना झालावाड़ राजस्थान