logo

छह लाख खर्च करने पर भी बदहाल है गांव का रास्ता

आजमगढ़। आइए जनाब देखिए मेरे निर्माण में विधायक निधि के 6 लाख से ऊपर रुपए खर्च हो गए हैं, फिर भी मैं अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हूं । मेरे निर्माण को देखने के लिए उप जिलाधिकारी मेहनगर कई बार आ चुकी हैं। उसके बावजूद मैं अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हूं कब होगा मेरा उद्धार ?

 
जी हां यह गुजारिश मेहनगर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा मखदुमपुर की है। यहां विधायक निधि से हिटलर के घर से लगाए चंदू के घर तक, जिसकी दूरी 100 मीटर है फिर भी उपरोक्त धनराशि खर्च करके यह मार्ग अपने बदहाली पर रो रहा है, क्योंकि ग्राम प्रधान से लगायत ग्राम पंचायत सचिव तक अपनी जेब गर्म करने के चक्कर में उपरोक्त मार्ग को अधर में छोड़ दिया है। हालांकि आन रिकॉर्ड उपरोक्त मार्ग को पूर्णरूपेण निर्माण कार्य दिखाते हुए निधि से पैसा ले लिया गया है।

इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मेहनगर से लेकर जिलाधिकारी तक को मौखिक एवं लिखित दोनों ही रूप में किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि उपरोक्त मार्ग को देखने के लिए उपजिलाधिकारी मेहनगर प्रियंका प्रियदर्शी आई थीं और 10 दिन में उपरोक्त मार्ग को पूर्ण रूप से दुरुस्त कराने का आश्वासन देते हुए चली गईं। उनका आश्वासन भी हवा-हवाई साबित हुआ और मार्ग ज्यों का त्यों रह गया।



146
14707 views