WPL-2 में RCB की लगातार दूसरी जीत:गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा; मोलिनक्स को तीन विकेट
WPL-2 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। टीम ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया।बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 107 रन बनाए। जवाब में RCB ने 12.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट चेज कर लिया।RCB की ओर से सोफी मोलिनक्स ने तीन विकेट लिए। वहीं, स्मृति मंधाना अर्धशतक चूक गई, उन्होंने 42 रन की पारी खेली।