किरायदार ही ख़राब कर रहे है इंदौर शहर का वातावरण
इंदौर शहर में किरायदारों ने ही सबसे ज्यादा माहौल ख़राब किया है मकान मालिक नहीं देते है ध्यान कोई उनकी गलत गतिविधियों पर आवाज उठाये तो मकान मालिक ही किरायदार का साथ देते है जिससे दिन पर दिन माहौल ख़राब होता जा रहा है किरायदार दारू पीकर आस पड़ोस से करते है झगडे मकान मालिक भी उनका साथ देते है इंदौर पुलिस को इसपर ध्यान देना चाहिए विशेषकर नेहरू नगर क्षेत्र में ये तो सामान्य माहौल हो चूका है किराय के चक्कर में उलटे सीधे लोगो को मकान दिया जा रहा है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है पुलिस भी इसपर ध्यान नहीं देती I अगर जल्द पुलिस इसपर ध्यान नहीं देगी तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है II