logo

मंडला :- डाकघर बंद होने से ग्रामीण परेशान

मंडला :- डाकघर बंद होने से ग्रामीण परेशान

बीजाडांडी क्षेत्र में गांव के डाकघर बंद होने से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में डाकघर करीब कई माह से बंद है। । ग्रामीणों ने बताया कि डाकघर काफी समय से बंद है। ग्रामीणों का कहना है कि डाकघर बंद होने से उन्हें पत्र, रजिस्ट्री आदि बीजाडांडी जाना पड़ रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानिकसिरा , बाटा डोगरिया , बरगाव , पोड़ी , सांगवा , रामतिला इत्यादि ग्रामीण क्षेत्र के बीओ लंबे समय से डाकघर नही जा रहे है


जिला संवाददाता :- फिरदौस खान ( मंडला )

अपने क्षेत्रीय खबरों को प्रकशित कराने के लिए

संपर्क सूत्र ::- 7999395389
विज्ञापन हेतु सम्पर्क ::-7999395389

0
732 views