logo

राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त ईकाई भीमपुर द्वारा तहसील कार्यालय भीमपुर में बनाईं रंगोली।

राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त ईकाई भीमपुर द्वारा तहसील कार्यालय भीमपुर में बनाईं रंगोली।

दामजीपुरा/शासन से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में प्रभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय के संरक्षण में मतदाता जागरुकता अभियान के नोडल अधिकारी श्री शंकर सातनकर के नेतृत्व में स्वीप प्लान के तहत निरन्तर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। आज राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त ईकाई भीमपुर द्वारा तहसील कार्यालय भीमपुर में तहसीदार महोदय श्री जी डी फाटे जी एवम् नायब तहसीलदार महोदय श्री ओनकर जी की उपस्थिति मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से सम्बन्धित रंगोली बनाई। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई से कु शीतल यादव, कु पूजा सराठे, कु रिंकी धुर्वे,सोनू विश्वकर्मा एवम् राजेंद्र आहके ने रंगोली बनाई।तहसीलदार महोदय जी द्वारा इस कार्य की प्रसंशा की एवम् आगे भी मतदाता जागरूकता अभियान के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के संयोजक द्वारा बताया गया कि स्वीप प्लान के जिला नोडल अधिकारी एवम् सहायक नोडल अधिकारी डॉ सुखदेव डोंगरे द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उसके अनुसार महाविधालय में मतदाता जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है एवम् आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

27
6571 views
1 comment