
अमलतास अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से तीन मरीजों की मौत
देवास (मध्यप्रदेश)। देवास जिले के कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सेंटर बनाया गया अमलतास अस्पताल में बीती रात ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात आक्सीजन के सिलेंडर खत्म हो जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी होने लगी। इसके चलते 3 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। परिजनों द्वारा प्रबंधन से बार-बार कहा गया सिलेंडर की व्यवस्था करवाई जाए लेकिन उनके द्वारा यही जवाब दिया गया कि सिलेंडर भोपाल से आ रहे हैं, लेकिन पूरी रात कोई व्यवस्था नहीं हो पाई। सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच सिलेंडरों की व्यवस्था हो पाई।
इस घटनाक्रम के संबंध में अस्पताल से कुछ ऑडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें मरीजों के परिजन अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों से इस बात की चर्चा कर रहे हैं। गौरतलब हो कि पूर्व में भी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की कई प्रकार की शिकायतें सामने आई हैं। इस संपूर्ण मामले में कहीं ना कहीं देवास जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगता है।
इस संदर्भ में जब अस्पताल परिसर में जानकारी ली गई वहां मौजूद मरीज के परिजनों ने खुले तौर पर अस्पताल प्रबंधन आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर खुलेआम मरीजों के साथ लापरवाही की जाती है। यहां तक की मरीज के परिजनों ने देवास कलेक्टर को फोन भी लगाया लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।
जानकारी मिलने के बाद देवास कलेक्टर ने आनन-फानन में अमलतास का दौरा किया तथा मरीजों के परिजनों से बात की। उनके जाने के बाद भी व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। कुछ लोग कुछ भी बताने से डरते नजर आए उनका कहना था कि हमारे परिजन अस्पताल में भर्ती है और ये लोग इनके साथ कुछ भी कर सकते हैं।