logo

खाटू श्याम जी का लख्खी मेला 8 मार्च सें शुरू

रिंगस के खाटू श्याम जी भारत हि नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाना जाता हैं।
खाटू श्याम जी के लख्खी मेले की तैयारीया जोरों सें चल रही हैं।
श्याम बाबा का लख्खी मेला अबकी बार 8 मार्च सें शुरू हों रहा हैं।
फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्याम बाबा के शिखर पर प्राचिन काल सें चल रही परम्परानुसार सुरजगढ़ के निशान चढ़ने के बाद हि अन्य स्थानों के निशान श्याम बाबा कों चढ़ाए जाते हैं।
श्याम भक्तों के अनुसार बाबा के इस मेले में देश - विदेश सें लाखों श्याम भक्त बाबा का दिदार करने आते हैं।
श्याम प्रेमी अंकित शर्मा ( भावठड़ी) ने बताया कि जों भी एक बार सच्चें मन से खाटू श्याम जी के दर्शन कर लेता हैं श्याम बाबा उसे कभी किसी तरह के दुख दर्द नही होने देते।

4
1008 views