
कोरोना से बचाव को खुद की सुरक्षा जरूरीः सांसद
मंदसौर (मध्यप्रदेश)। सांसद सुधीर गुप्ता एवं कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि कोरोना से बचाव के संबंध में किसी भी प्रकार की गलती ना करें। हर क्षेत्र में व्यापक तौर पर समझाया जा रहा है। इस वायरस की घातकता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। युवाओं ने इस वायरस को अच्छे से नियंत्रित किया है तथा उनमें व्यापक जागरूकता भी हैं। इसके लिए आत्मानुशासन की आवश्यकता है स्वयं डॉक्टर ना बनें तथा स्वयं को नियंत्रित करें।
कार्यशाला के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता, एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि अगर आप को सांस लेने में तकलीफ होती हो तो तुरंत फीवर क्लीनिक पर दिखाएं एवं स्वयं डॉक्टर ना बनें। केस बढ़ना अब जिले के लिए चिंता का विषय है। यह वायरस किसी वर्ग विशेष को देखकर नहीं आता है। जिले में 17 फीवर क्लीनिक कार्यरत हैं, जिस पर जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। जिले में अब होम आइसोलेशन पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता बहुत जरूरी है। बार-बार हाथ धोएं। मास्क लगाएं। दूरी बनाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता द्वारा बताया गया कि कोरोना से बचाव के लिए स्वयं की सुरक्षा पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है। तभी इससे मुक्ति मिल सकती हैं। मंदसौर जिले में कोरोना के संबंध में प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। जिसके अंतर्गत अब जिले में 19 आईसीयू बेड तैयार है, 34 सेंट्रल लाइन आक्सीजन के बेड तैयार हो चुके हैं, 100 अन्य बैठ भी तैयार हैं। 20 डॉक्टर बाहर से बुलाए गए हैं। 150 आक्सीजन बेड का प्लान तैयार किया गया है। प्राईवेट फैसिलिटी भी अब मिलने लगी है। रितुवन होटल में कोविड-19 का उपचार किया जा रहा है। कोरोना का यह युद्ध बहुत लंबे समय से जारी है।
इस दौरान उपस्थित नागरिकों द्वारा कोरोन से संबंधित प्रश्न पुछे गये जिसके उत्तर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं डॉ. डीके शर्मा द्वारा दिये गये। कार्यक्रम का संचालन डा. जैन ने एवं आभार सीएमएचओ डा. केएल राठौर ने जताया।