ललितपुर अन्तर्गत ब्लॉक महरौनी के ग्राम पंचायत सुकाड़ी में लाखो का घोटाला
ग्राम पंचायत सुकाड़ी में मनरेगा समेत लगभग सभी विभागों में बड़ी हेरा फेरी जमीनी स्तर पर काम नहीं हुआ बस कागजों में दिख रहा है काम ललितपुर जिला अधिकारी अक्षय त्रिपाठी के नाक के नीचे हो रहा है जमके घोटाला प्रधान की मनमानी पंचायत समिति सदस्य न कोई बैठक न कोई साइन फर्जी कर लेते है ग्राम विकास अधिकारी भी इस फर्जी कामों में लिप्त