
छपरा, कचरा प्रबंधन के लिए अमनौर में 5 एकड़ की चयनित।
आनन्द वर्मा की रिपोर्ट।
छपरा। सारण ।
छपरा नगर निगम द्वारा कक्षा प्रखंड अमनौर में 5 एकड़ जमीन जिसका मौज अरना, थाना संख्या 269,खाता संख्या 02,खेसरा संख्या 07,रकबा 5.00 एकड़ भूमि लैंड फील ठोश अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित किया गया है।चयनित भूमि सारण जिलान्तर्गत अमनॉर अंचल के मौजा अरना ,थाना नंबर 269 के अंतर्गत रकबा 5.00 एकड़ भूमि को छपरा नगर निगम के लिए ठोस अपशिष्ट प्रससकरण (SWM) के निर्माण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना को निःशुल्क अंतर्विभागीय भू- हस्तांतरण की स्वीकृति आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा भूमि दिया गया है जिसको लैंड फील प्रसंस्करण हेतु चयनित किया गया जिसके आलोक में बिहार स्टेट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है।उपरोक्त भूमि पर कचरा का परिवहन करने हेतु छपरा नगर निगम कार्यालय द्वारा WAPCOS लिमिटेड को निदेशित किया गया। साथ ही उपरोक्त भूमि पर चाहरदीवारी निर्माण कराने हेतु निविदा का प्रकाशन दिनांक 22/02/2024 को किया गया है।
इसके अलावा श्याम चक भगार एवं कटसा ठोस आपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रयुक्त भूमि पर WAPCOPS लिमिटिड सस्था द्वारा वैज्ञानिक ढंग से विरासती कचड़े का मात्रात्मक मात्रा का आकलन किया गया, जो श्यामचक भगार पर 127760 हैट्रिक टन, एवं कटसा 21064 हैट्रिक टन,
है।
जिसके परिपेक्ष्य में उपरोक्त भूमि पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कचरा प्रबंधन कराने के लिए जॉइन्ट वेंचर MS SURE RESEARCH PRIVATE PRIVATE UTTAM NAGAR,NEW DELHI 110059 को नगर निगम द्वारा कार्यादेश दिया गया।
नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा दिये गए कार्यादेश कंपनी को जल्द से जल्द उपरोक्त भूमि पर कार्य भूमि के चाहरदीवारी के उपरांत करना सुनिश्चित करेंगे।नगर आयुक्त ने स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा एवं सुमित कुमार को आदेश दिए की उक्त स्थल पर कार्य का अनुश्रवण करे।