logo

मछली बाजार में फायर स्टेशन के निर्माण के विरोध में गड्ढे में उतरीं महिलाएं

देवास। नगर निगम द्वारा पुराने मछली बाजार में फायर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है । इसके विरोध स्वरूप यहां के रहवासी पूर्व में भी ज्ञापन दे चुके हैं। आज पुनः क्षेत्र की महिलाएं फायर स्टेशन निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में उतर गई और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं। वे नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे फायर स्टेशन का विरोध कर रही थीं। 

 महिलाओं का कहना है कि, 'यहां पर एक मात्र ही छोटी सी जगह है।  जिसमें हमारे सारे छोटे-बड़े सुख-दुख के कार्यक्रम होते हैं। यदि नगर निगम इस पर भी निर्माण कार्य कर देगा तो हम लोगों को बड़ी परेशानी हो जाएगी।

 महिलाओं का कहना है कि, 'यदि निगम द्वारा शीघ्र निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे।'

228
14873 views