
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का टी-20 लीग 15 से
जमशेदपुर। जमशेदपुर के जीआरडी कंपलेक्स में स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कोरोना के मद्देनज़र सारे मानदंडों को मानते हुए एक टी- 20 लीग का आयोजन आगामी 15 सितंबर को जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रांची में खेला जाएगा। इस लीग का फाइनल मैच 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन निर्धारित किया गया है।
आयोजकों ने बताया कि लीग मैच में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल के रहने की व्यवस्था स्टेडियम परिसर में ही किया गया है। इस लीग में 6 टीमें भाग ले रही हैं। झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को ही टीम में सम्मिलित किया गया है। इस लीग के लिए नामित टीमों में रांची राइडर्स, जमशेदपुर जगल्र्स, धनबाद डायनामोस, बोकारो ब्लास्टर्स, सिंहभूम स्ट्राइकर्स, दुमका डेयरडेविल्स हैं। जमशेदपुर जगलर्स टीम की बात करें तो इस टीम के कोच सतीश सिंह और कुलदीप शर्मा को बनाया गया है। जमशेदपुर जगलर्स टीम कुछ इस प्रकार हैं विवेक कुमार, आर्यन हुड्डा, श्रेष्ठ सागर, राहिल रियाज खान, रॉबिन मंडल, हिमांशु द्विवेदी, संकट मोचन, प्रकाश शीट, मिथुन कुमार, राहुल प्रसाद, आशीष कुमार, रिशु सिंह चौहान, सुशांत वर्मा, जसकरण, अतुल सुरवर और गौरव मिश्रा।