logo

जनपद संभल के कस्बा बबराला में श्याम प्रेमियों ने फूल बरसा कर किया श्याम भक्त का स्वागत!


गुन्नौर /बबराला में श्याम प्रेमी ताऊ चाट भंडार ने अपने नए प्रतिष्ठान पर आज आज दिनांक 03/03/2024 को श्री श्याम भक्त राधानंद दीक्षित महाराज को आमंत्रित किया,इसी क्रम में राधा नंद दीक्षित महाराज श्री श्याम भक्त के बबराला पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर एंव माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। ताऊ चाट भंडार के संचालक राहुल कुशवाह ने कहा कि राधानंद दीक्षित महाराज जी के माध्यम से श्याम बाबा की कृपा उनके ऊपर हो रही है।और उनके माध्यम से अनेकों लोगों को श्याम कृपा का लाभ भी मिल रहा है।वहीं राधानंद दीक्षित महाराज ने कहा जो कुछ भी संभव हो रहा है वह मेरे बाबा श्याम एवं हनुमान जी महाराज और गुरुदेव भगवान के आशीर्वाद से हो रहा है। जहां भाव होता है वहीँ भगवान होते हैं। इसलिए मनुष्य को दूसरे के सुख का चिंतन करना चाहिए, ना कि उसके सुख से ईर्ष्या करनी चाहिए, सब सुख-दुख हमारे कर्मों पर निर्भर करता है। इसलिए सत्कर्म और सत मार्ग पर सदैव चलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा भक्ति पथ पर चलने पर उनकी बहुत लोगों ने निंदा की उपहास भी उड़ाया,और कुछ लोग आज भी उपहास उड़ाकर निंदा करते हैं लेकिन उन्होंने अपने मार्ग को नहीं बदला और इसी का आज फल है जो कुछ भी उन्हें प्यार मिल रहा है वह सब श्याम बाबा और हनुमान जी महाराज और उनके गुरुदेव भगवान प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद है।किसी की आप निंदा करते हैं तो आपके पुण्य नष्ट होने लगते हैं । सुरेश अग्रवाल, संजीव गुप्ता,सुरेंद्र यादव,हिमांशु शर्मा ताऊ चाट भंडार (राहुल कुशवाहा)आदि लोग मौजूद रहे l

5
523 views