logo

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की प्रबन्ध कार्यकारिणी का चुनाव 31मार्च को, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह 17 मार्च को

सम्भल । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में 17 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दिवस मनाने तथा प्रदेश गौरव,सरस्वती, साहित्य रत्न समेत सभी सम्मानों का चयन सात अप्रैल तक करने का निर्णय लिया गया।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन स्कूल हल्लू सराय में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च के स्थान पर 17 मार्च को दोपहर 12 बजे से एस बी एच आजाद गर्ल्स डिग्री कॉलेज दीपा सराय में मनाया जायेगा। जिसमें आठ समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिसकी व्यवस्था के राष्ट्रीय प्रबन्धक रजनी कान्ता चौहान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। जिसका सदस्य रूबी, मन्जू सक्सेना, चिंकी दिवाकर, तथा प्रदीप कुमार को बनाया गया। जबकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति का चुनाव 31 मार्च को किया जाएगा। जिसका चुनाव अधिकारी एमजीएम कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेन्द्र सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी बहजोई स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार कुमार गुप्ता को बनाया गया। चुनाव में भाग लेने वाले सदस्यों को पिछले साल का सदस्यता शुल्क 15 मार्च 2024 तक जमा करना अनिवार्य होगा।
समिति द्वारा वर्ष 2024 के प्रदेश गौरव, समाज गौरव, सरस्वती, कर्तव्यनिष्ठ, शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ, नन्हीं देवी रामस्वरूप, हम्माद अहमद स्मृति सम्मान, सम्भल गौरव, साबित्री बाई फूले आदि सम्मानों का चयन 7 अप्रैल तक किया जाएगा। सम्मानों के चयन के लिए राष्ट्रीय महासचिव कुसुम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। जिसका प्रभारी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर जबकि सहायक प्रभारी रजनी कान्ता चौहान, रूबी, उपासना शर्मा, मन्जू सक्सेना व प्रदीप कुमार को बनाया गया। भारत-रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाएगी। जिसका प्रभारी राष्ट्रीय परीक्षा सचिव रूबी को तथा सहायक प्रभारी शशिबाला गौतम को बनाया गया।

0
130 views