logo

असमय ओलावृष्टि, वर्षा एवम तेज हवा चलने से हुई फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के अंदर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु नामित बीमा कंपनी एचडीएफसी ईर्गो लिमिटेड को करे सूचित।

कृषक भाइयो सूचित करना है कि जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं, चना, राई, मटर एवं मसूर आदि फसले ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित है। जनपद में दिनांक 2/03/24 के प्रातः से ही असमय ओलावृष्टि, वर्षा एवम तेज हवा चलने से हुई फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के अंदर प्रधानमंत्री
फसल बीमा योजना हेतु नामित बीमा कंपनी एचडीएफसी ईर्गो लिमिटेड जिसका टोल फ्री नंबर 18 00 2660 700 /18008896868अथवा फसल बीमा कंपनी के जनपद प्रतिनिधि श्री मनीष कुमार जिनका मोबाइल नंबर 8303300845 पर लिखित सूचित करने का कष्ट करें। उपरोक्त के अतिरिक्त कृषक बंधु अपनी बैंक शाखा अथवा जिला कृषि अधिकारी / उप कृषि निदेशक कार्यालय, माती (विकास भवन) कानपुर देहात या विकास खंड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार मे लिखित रूप से भी प्रार्थना पत्र भी उपलब्ध कराकर सूचना दे सकते हैं।
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल भौतिक सत्यापन कराकर क्षतिपूर्ति का भुगतान बीमा कंपनी के माध्यम से करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

0
221 views