भाजपा ने फिर से एक बार आरके पटेल पर जताया अपना विश्वास
चित्रकूट भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी पहली सूची में बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट पर फिर आरके सिंह पटेल पर फिर से विश्वास जताया है इससे समर्थकों में खुशी का माहौल है।छात्र जीवन से ही राजनीति शुरू करने वाले आरके पटेल ने सबसे पहले बसपा में शामिल हुए इसके बाद समाजवादी पार्टी में भी ये कुछ दिन रहे फिर 2017 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इसी से पहले विधायक बने और अब सांसद हैं लगातार दूसरी बार उन्हें भाजपा से टिकट मिला है।मूल रूप से सदर ब्लाॅक के बालापुर खालसा गांव निवासी आरके सिंह पटेल ने कर्वी आकर कालीन बुनने का कारोबार शुरु किया था कांशीराम व मायावती की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा में शामिल हुए 1992 में पहला विधानसभा चुनाव कर्वी सीट से लड़े थे वह भाजपा के भैरो प्रसाद से लगभग सवा सौ मतों से हार गए इसके बाद 1996 में बसपा से ही विधायक बने मायावती की सरकार में मंत्री भी रहे वन्हा से टिकट कटा तो वह 2007 में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए कर्वी चित्रकूट सीट से विधानसभा का चुनाव सपा से लड़े, लेकिन बसपा के दिनेश मिश्रा से हार गए थे 2009 में सपा ने लोकसभा का प्रत्याशी बनाया, जिसमें वह विजयी हुए।2014 में यह भाजपा के भैरो प्रसाद मिश्र से लोकसभा का चुनाव हार गए थे इसके बाद 2017 में यह भाजपा में शामिल हुए इन्हें मानिकपुर सीट से विधानसभा चुनाव भाजपा ने लड़ाया तो वह विजयी हुए। 2019 में लोकसभा सीट पर भाजपा ने आरके को ही प्रत्याशी बनाया और वह जीत गए। ऐसे में मानिकपुर सीट से इस्तीफा देना पड़ा और यहां उपचुनाव हुआ था अब 2024 के लिए फिर से उन्हें भाजपा से टिकट मिला है।