logo

पकड़े गए अवैध सेनोस्फेयर छाई का नहीं हुआ खुलासा

बोकारो (झारखंड)। ललपनिया थाना प्रभारी ने बीती 9 सितंबर को शिवराम चौक ललपनिया स्थित एक आवास में छापेमारी करके 30-30 किलो की सेनोस्फेयर छाई की 70 बोरियां बरामद की थी। छापेमारी के 3 दिन बाद भी अभी तक कुछ खुलासा नहीं हुआ, न ही किसी तरह की कोई एफआईआर ही दर्ज की गई।

ज्ञात हो कि ललपनिया में सेनोस्फेयर का अवैध धंधा बहुत ही जोरों से होता है। 85 रुपये किलो बिकने वाला यह केमिकल देखने में बिल्कुल छाई की तरह होता है। तेनुघाट प्लांट प्रबंधन भी इस केमिकल से वाकिफ है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।


145
21572 views