logo

सड़कें बनीं तालाब, आवागमन गमन हुआ मुश्किल

सिरोही (राजस्थान)। सिरोही शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं। लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही सड़कें हर समय हादसों को न्यौता दे रही हैं।

सिरोही शहर कहने को तो जिला मुख्यालय है, लेकिन सड़कों की हालत बरसात की एक बारिश में ही बद से बदतर हो गई है। शहर मुुख्य सड़क मार्ग पर व सिरोही शहर से गुजरने वाले कांडला नेशनल हाईवे पर बरसात के मौसम में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से पानी भर गया है, जिसके कारण आवाजाही में परेेशानी हो रही है। शहर से गुुुजरने वाले कांडला नेशनल हाईवे पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।


189
14834 views