logo

शासकीय अस्पताल पन्ना में पूर्व मंत्री ने बीसीजी वैक्सीनेशन का किया शुभारंभ


-----
18 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क व्यक्तियों के लिए मध्यप्रदेश के 26 जिलों में ट्यूबर कुलोसिस (टीबी) की रोकथाम के लिए बीसीजी वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस क्रम में चयनित पन्ना जिले में भी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने 07 मार्च को जिला चिकित्सालय परिसर पन्ना में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि लक्षित समूहों को बीमारी से बचाव के लिए समय सीमा में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पन्ना में टीबी मरीजों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में बहुतायत में है। इसलिए पूरी गंभीरता के साथ सभी के सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसके लिए मैदानी कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरुक करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के बेहतर सुविधाओं के साथ संचालन के लिए कहा। साथ ही कहा कि चिकित्सक एवं पैरामैडिकल स्टाॅफ द्वारा मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार रखना भी जरूरी है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले में 50 बेड के आयुष अस्पताल की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। पन्ना में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए भी हरसंभव प्रयास किया जाएगा। जिला अस्पताल में विभिन्न मशीनों व उपकरणों की उपलब्धता के साथ कर्मचारियों की तैनाती के लिए भी आवश्यक प्रयास की बात कही। उन्होंने टीकाकरण करवाने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
पूर्व मंत्री ने अस्पताल परिसर में टीएमटी मशीन (ट्रेडमिल) और वृद्धजन वार्ड का उद्घाटन कर अस्पताल परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रोगी कल्याण समिति के माध्यम से डायलिसिस मशीन क्रय करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर हरजिन्दर सिंह सहित नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

5
1973 views