बुंदेलखंड अलग राज्य बनाने की मांग सरकार से और भी तेज होगी क्यों की एक ऐसी घटना जो पूरे बुंदेलखंड के लोगो के रोंगटे खडे कर दिया
बुंदेलखंड कभी वीरों की भूमि वीरभूमि के नाम से जाना जाता था और आज पलायन ने बुंदेलखंड के स्वाभिमान को तार तार कर दिया है लोगो के माध्यम से पता चला बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर के खैर का डेरा गांव से रोजगार की तलास में एक परिवार कानपुर देहात के घाटमपुर ईट भट्ठों में मजदूरी करने चला गया जहा पर उनकी बेटियों के साथ गैंगरेप हुआ और उनका वीडियो भी बनाया गया जिस कारण दोनो बच्चियों ने आत्म हत्या कर ली और जब दोनो का शव जनपद हमीरपुर के उनके गांव आया तब शायद बुंदेलखंड का हर वीर सपूत अपनी शहादत पर रोया होगा बुंदेलखंड में यह पहली घटना नही है इस तरह की विभिन्न घटनाए निरंतर घटती रहती है कुछ खुल जाती है कुछ दबी रहती है कल जब लड़की के पिता ने आत्म हत्या कर ली तो सच मेरे रोंगटे खड़े हो गए आखिर कानून व्यवस्था इतनी ढीली कैसे कल पीड़ित परिवार से मुलाकात करने बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी का एक डेलीगेट उनके गांव खैर का डेरा जायेगा और उनकी हर संभव मदद में सहयोगी बनेगा ।बस इसीलिए बुंदेलखंड राज्य चाहिए तभी पलायन रुकेगा और अपने स्वाभिमान को बचा पाएंगे