logo

बुंदेलखंड अलग राज्य बनाने की मांग सरकार से और भी तेज होगी क्यों की एक ऐसी घटना जो पूरे बुंदेलखंड के लोगो के रोंगटे खडे कर दिया

बुंदेलखंड कभी वीरों की भूमि वीरभूमि के नाम से जाना जाता था और आज पलायन ने बुंदेलखंड के स्वाभिमान को तार तार कर दिया है
लोगो के माध्यम से पता चला बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर के खैर का डेरा गांव से रोजगार की तलास में एक परिवार कानपुर देहात के घाटमपुर ईट भट्ठों में मजदूरी करने चला गया जहा पर उनकी बेटियों के साथ गैंगरेप हुआ और उनका वीडियो भी बनाया गया जिस कारण दोनो बच्चियों ने आत्म हत्या कर ली और जब दोनो का शव जनपद हमीरपुर के उनके गांव आया तब शायद बुंदेलखंड का हर वीर सपूत अपनी शहादत पर रोया होगा बुंदेलखंड में यह पहली घटना नही है इस तरह की विभिन्न घटनाए निरंतर घटती रहती है कुछ खुल जाती है कुछ दबी रहती है कल जब लड़की के पिता ने आत्म हत्या कर ली तो सच मेरे रोंगटे खड़े हो गए आखिर कानून व्यवस्था इतनी ढीली कैसे
कल पीड़ित परिवार से मुलाकात करने बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी का एक डेलीगेट उनके गांव खैर का डेरा जायेगा और उनकी हर संभव मदद में सहयोगी बनेगा ।
बस इसीलिए बुंदेलखंड राज्य चाहिए तभी पलायन रुकेगा और अपने स्वाभिमान को बचा पाएंगे

18
3063 views