logo

गोकशी करते दो आरोपी दबोचे गए

राजगढ़ (छत्तीसगढ़)। एक तरफ शासन-प्रशासन पशुओं के संरक्षण पर जोर दे रही है तो दूसरी ओर गौ तस्कर अपने फायदे के लिए बेजुबान गायों को मारकर उसका चमड़ा बेचकर कमाई करने में लगे हैं। ऐेसे ही एक मामले में ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।  

यह मामला सारंगढ़ तहसील के कोसीर थाने के ग्राम पंचायत पाट का है। गांव के ही भोजराम भारती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो युवक लगभग डेढ़ बजे रात में उसके घर में घुसकर आंगन में बंधी गाय का वध कर रहे थे। आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई और उसने घरवालों और पड़ोसियों को आवाज लगाई। लोगों को आते देख कर दोनों आरोपी अपनी प्लैटिना बाइक को वहीं छोड़कर भागने लगे, जिन्हें गांव वालों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी कोसीर के बेड़िहार पारा के रहने वाले हैं। इनकी पहचान धनीराम और सम्मेलाल के रूप में की गई है। फिलहाल दोनों आरोपियों के विरूद्ध भादवि के तहत पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


144
14709 views