logo

Indian Railway: बिहार के इस रूट पर दोहरीकरण से ट्रेनों को मिलेगी बेहतर गति, बदल जाएगी इलाके की सूर

प्रधानमंत्री मोदी ने गति शक्ति योजना के तहत 64 किलोमीटर लंबी मुकुरिया-कटिहार-कुमेदपुर रेल लाइन के दोहरीकरण की आधारशिला रखी गई 942 करोड़ की लागत से दोहरणीकरण कार्य कराया जाएगा। इस परियोजना से कटिहार रेल मंडल की सेक्शनल क्षमता को बढ़ाएगी और आसान बनाएगी। दोहरीकरण होने से देश के पूर्वोत्तर हिस्से से पूर्व और उत्तर की ओर आवाजाही करने वाली ट्रेनों की बेहतर गतिशीलता में मदद मिलेगी।

10
728 views