logo

गाजियाबाद से बांदा आकर करता था नशे का कारोबार, पुलिस और STF ने नोएडा से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बांदा आकर नशे का कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस और एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था. साथ ही उसके खिलाफ नशे की तस्करी करने के आरोप में कई एफआईआर दर्ज हैं. आरोप है कि वह अपने साथियों संग उड़ीसा से नशे की खेप लाकर बांदा सहित बुंदेलखंड के कई जिले में सप्लाई करता था.

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में धर-पकड़ अभियान जारी है. इसके तहत जितने भी आरोपी वांछित हैं, उन्हें चुनाव के पहले गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. इसी क्रम में बांदा पुलिस और एसटीएफ (STF) की टीम ने साथ मिलकर गाजियाबाद के रहने वाला रिंकू राठी को गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.

112
8834 views