logo

मऊ के झील महल के पास नाले मे एक 50 वर्षीय ब्यक्ति की लाश बरामद

मऊ के झील महल के पास नाले मे एक 50 वर्षीय ब्यक्ति की लाश बरामद हुई। पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल आज पास स्थित एक निर्माण कार्य का निरीक्षण कर लौट रहे थे , उन्होने उक्त शव को देखा ,इसके बाद उन्होने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के आने के बाद उस शव की शिनाख्त की गई। उक्त लाश इमिलिया गाव के नंदलाल पाण्डेय की बताई गई, वे कल रात से गायब बताये गए ।

109
23112 views