*अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रेस्टोरेंट संचालक सहित छः को भेजा जेल*
गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र भीटी रावत चौराहे पर स्थित रेस्टोरेंट संचालक द्वारा अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था। पुलिस को भनक लगी तो छापेमारी कर दो जोड़ी को बरामद किया। और रेस्टोरेंट संचालक सहित छः लोगो पर देह व्यापार करने का केस दर्ज कर जेल भेज दिया। शनिवार को एसओ मदन मोहन मिश्र ,कास्टेबिल रुद्र सिंह,राहुल प्रसाद गश्त पर निकले हुए थे। तभी जानकारी मिली की भीटी रावत स्थित रेस्टोरेंट पर देह व्यापार चल रहा है। इसकी सूचना मिलते ही , एसआई धनश्याम उपाध्याय,महिला कांस्टेबल प्रियंका मौर्य,बंदना कन्नौजिया को मौके पर बुलाया तथा सी ओ गीडा को भी सूचना दी। फिर पूरा अमला रेस्टोरेंट पर पहुंच कर छापेमारी की।रेस्टोरेंट के दूसरे मंजिल के एक कमरे में एक जोड़ा आपत्तिजनक रूप में कंडोम के साथ मिला। इसके अलावा दूसरे कमरे में भी एक जोड़े आपत्तिजनक रूप में मिले। उनके पास से 2250 रुपया कंडोम बरामद हुआ। पूछताछ में जोड़ो ने बताया की रेस्टोरेंट संचालक द्वारा एक हजार रुपए लेकर कमरे दिए जाते है।पुलिस को छापे के दौरान रेस्टोरेंट संचालक चंद्रकेतु पुत्र रामाज्ञा सिंह निवासी वार्ड 10 लुचुई के काउंटर से 4 डिब्बा कंडोम के साथ मोबाइल भी मिला।जिसमे तमाम नंबर डिलीट गए थे।और फोटो भी थे। इसके अलावाप्रमोद चौरसिया पुत्र राधेश्याम निवासी बरईपार थाना सहजनवा,अलाउद्दीन उर्फ गोलू अंसारी पुत्र स्व अमरुद्दीन निवासी शेरपुर खलीलाबाद,माया निवासी सेमरा मगहर,मोहम्मद हुसैन पुत्र फकरुद्दीन असरफाबाद खलीलाबाद, किरन बगहिया थाना खलीलाबाद जिला संतकबीर नगर के खिलाफ देह व्यापार करने का केस दर्ज कर जेल भेज दिया।