logo

Ajmer: कई सालों से अलग रह रहे पति-पत्नी, आपसी सहमति से हुए एक दूसरे के, लोक अदालत में हुआ फैसला

Ajmer: शनिवार को अजमेर में लगी लोक अदालत में जहां आपसी सहमति से सैकड़ो फैसलों का निष्कारण हुआ तो वहीं अजमेर की फैमिली कोर्ट संख्या 2 में भी दो पति पत्नियों के जोड़ों को दोनों पक्षों के एडवोकेट व न्यायाधीश की समझाइश से एक कर दिया गया।

0
0 views