logo

खुशखबरी! खाटू श्याम मेले के लिए 12 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर ठहरेगी, जानिए टाइम-टेबल

Khatu Shyam Train Time Table: खाटू श्याम बाबा का 10 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेला 11 मार्च से आयोजित होने जा रहा है. इस बार भक्तों को खाटू नरेश के दरबार में खास दर्शन होंगे. बाबा श्याम के दीवाने हाथों में निशान लेकर खाटू धाम पहंच रहे हैं. देश-दुनिया से लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी देने के लिए निकल पड़े हैं. श्याम भक्ति और श्रद्धा के सैलाब को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल रेल सेवा के संचालन का फैसला किया है. रेवाड़ी-रींग्स-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 11 फेरे लगाएगी. आइये जानते हैं यह स्पेशल ट्रेन किन स्टेशनों पर ठहरेगी और टाइम टेबल क्या रहेगा..


जयपुर. खाटू श्याम बाबा का 10 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेला सोमवार से शुरू होगा. इस बार भक्तों को खाटू नरेश के दरबार में खास दर्शन होंगे. देश-दुनिया से लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी देने के लिए निकल पड़े हैं. भक्तों के सैलाब को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल रेल सेवा के संचालन का फैसला किया है.

रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींग्स-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के मुताबिक, रेवाड़ी-रींग्स-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 12 मार्च से 22 मार्च (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 22:50 रवाना होकर 01:50 बजे रींग्स पहुंचेगी. इसी तरह रींग्स-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 13 मार्च से 23 मार्च (11 ट्रिप) रींग्स से 02:10 बजे रवाना होकर 05:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहरेगी. इस ट्रेन में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे.

0
101 views