logo

मैं पवन कुमार उपाध्याय बोल रहा हूं मैं ब्राह्मण हूं ब्राह्मण परिवार से हूं मैं भगवान का हर पल हर दम उठते बैठते सोते जागत

हम भगवान को क्या जवाब देंगे हमारे पुण्य ज्यादा होना चाहिए विकट से विकट परिस्थिति में भी में डगमगाना नहीं चाहिए मैं अपने विषय में बता रहा हूं मेरा चार बार बाइक से मेरा एक्सीडेंट हुआ था और चारों बार मैं भगवान का धन्यवाद बोला क्योंकि वह मेरे साथ था हो सकता था बड़ा एक्सीडेंट भी हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मेरे साथ था मेरा हर पल हर दम मेरा ख्याल रख रहा था उसी के आशीर्वाद से बचा रहा मैं भगवान से दिल्ली बोलता हूं हे प्रभु मेरे से कभी कोई किसी का हिट ना हो जाए मेरे से कोई गलती ना हो जाए इससे मुझे बचाना प्रभु अपना आशीर्वाद हरदम मेरे साथ रखना आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि ईश्वर बहुत दयालु है और सब की मनोकामना पूरी करता है पूरे संसार का ख्याल रखना है पूरे संसार को सांस देता है इतनी बड़ी पृथ्वी बना रखा है अगर सबसे ज्यादा कोई सहनशील है वह पृथ्वी माता है जिसे हम धरती माता भी बोलते हैं मेरे हाथों से कभी भी कोई हिंसा नहीं हुई है मैं ब्राह्मण परिवार से हूं हम लोग लहसुन प्याज का भी त्याग कर देते हैं मेरी माता की बचपन से लहसुन प्याज तक का भी सेवन नहीं किया है मांस मित्र को शो दूर है हमारे घर में सभी लोग सात्विक अपनाते हैं सात्विक हैं हम सभी लोग तमोगुण से काफी दूर हैं हम कुछ नहीं कर रहे हैं वह भगवान का ईश्वर का आशीर्वाद है और उन्हीं के आशीर्वाद से हम लोग यह सब जो भी हो रहा है कर रहे हैं अगर हमसे कोई गलती होती है वह हमसे होती है अगर कोई अच्छा काम होता है तो ईश्वर के आशीर्वाद से होता है अगर गलती होती है वह हम करते हैं वह हम ईश्वर को कभी भी ब्लेम नहीं कर सकते यह मेरा अपना मानना है जय श्री राम

5
2314 views