गांव वालों के खिलाफ की गई शिकायत निकली फर्जी
मैनपुरी। ग्राम बम्होरी नगला-कुंजी के एक शख्स अमरीश कुमार पुत्र रामचंद्र सिंह ने नगला-कुंजी के रहने वाले प्रमोद कुमार, सतेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र, अलोक, भमर सिंह आदि समेत दस लोगों के खिलाफ बिजली बिभाग मे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर दिया।
फर्जी कनेक्शन जांच के लिए मोके पर जेई असलम गांव पहुंचे तो वहां कोई फर्जी समर, मोटर कनेक्शन नहीं पाया गया। जांच के दौरान यह भी पता चला जिस नंबर से शिकायत दर्ज की गयी वो नंबर अम्बरीश कुमार पुत्र रामचंद्र सिंह का था। बिजली अधिकारी जेई असलम और एसडीओ का कहना है यह शिकायत अम्बरीश कुमार ने गलत दर्ज कराई है।